प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लालसोट मे दो दिवसीय शिविर का होगा आयोजन

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

अब हर घर होगा सौर ऊर्जा से रोशन

दौसा। लालसोट मे प्रधान मंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहर दिनांक 05.12.2024 और 06.12.2024 को कोथून रोड स्थित सहायक अभियंता AI जयपुर विद्युत वितरण निगम कार्यलय में दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमे – स्कूल / कोलेज | दुकान | मकान / उद्योग पर सोलर विद्युत कुनेशन लगवाने के लिए तुरन्ह कार्यवाही की जावेगी
जिसमे आवेदक को-आधार कार्ड, पैनकार्ड, बिजली बिल पासर्पोट फोटो, कैसिल चैक / बैंक पास बुक एवम 500 का स्टाम्प पेपर एव कम ब्याज दर पर लोन सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।