कार्यवाहक निरीक्षक व पार्षद के बिच कहां सुनी में नगर पालिका कर्मचारी ने किया पेन डाउन

 

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महावीर चन्द्र

आबूरोड। नगरपालिका में कांग्रेस पार्षद और कार्यवाहक सफाई निरीक्षक के बीच आपसी कहासुनी और गाली गलौज से नाराज पालिका कर्मचारी बुधवार को पेन डाउन हड़ताल पर बैठ गए पालिका कार्यालय के सामने कार्मिकों ने धरना प्रदर्शन कर कांग्रेस पार्षद भवनीश बारोट के लिखित में माफी नहीं मांगने तक हड़ताल पर रहने की चेतावनी दी. जिसके बाद नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, उपखण्ड अधिकारी शंकरलाल मीणा, पालिका ईओ दीपिका विरवाल ने कार्मिकों से समझाइश का प्रयास किया. पार्षद के शाम को लिखित में समझौता कर माफी मांगने पर कार्मिकों ने पुनः काम पर लौटने का आह्वान किया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को नगरपालिका में आयोजित घुमन्तु परिवारों के लिए आयोजित शिविर में कांग्रेस पार्षद भवनीश बारोट ने वार्ड में सफाई को लेकर पालिका के सफाई निरीक्षक जालम सिंह के साथ बहस करते हुए अभद्र व्यवहार किया. जिसके बाद से पालिका कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त हो गया। दूसरे दिन बुधवार को कर्मचारियों ने पालिका कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठकर पेन डाउन हड़ताल कर दी. काफी समझाइश के बाद कर्मचारियों और कांग्रेस पार्षद में लिखित समझौता होने पर मामला शांत हुआ।