Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। धरियावद क्षेत्र के कुम्हारवाड़ा स्थित ऋणमुक्तेश्वर रामद्वारा मंदिर में चोरी, मंदिर कमेटी अध्यक्ष भगवती शंकर श्रीमाली एवं युवा अध्यक्ष हेमंत शर्मा द्वारा मंदिर में चोरी को लेकर धरियावद थाने में दी लिखित रिपोर्ट, रिपॉर्ट में दर्ज बताया कि मंदिर परिसर में संतोषी माता मंदिर में अज्ञात चोरों द्वारा विगत रात्रि को मंदिर के आभूषण, छत्र, दान पात्र से नगदी, इलेक्ट्रॉनिक मशीन घंटी, तलवार, माइक मशीन की चोरी की सूचना थाने में दी गई ।
