देवराज सिंह व कोमल कुंवर का सॉफ्टबॉल राष्ट्रीय टीम में चयन: अग्रवाल

 

Voice of Pratapgarh News✍🏻 रिपोर्टर महावीर चन्द्र

आबूरोड सिरोही सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल ने बताया की सबजूनियर की राष्ट्रीय ट्रायल इस बार श्री गंगानगर जिले में आयोजित हुई थी,जिस में उत्कृष्ट खेल एवम शानदार प्रदर्शन के आधार पर सिरोही जिले के बालक वर्ग में देवराज सिंह एवम बालिका वर्ग में कोमल कुँवर का चयन हुआ है।ये दोनों खिलाड़ी 37वी सबजूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि 20दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य जम्मू में आयोजित होगी उसमे राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष सुरेश कोठारी ने दोनों चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना ये दी,ओर शानदार प्रदर्शन करने के लिए कहा।इस दौरान सॉफ्टबॉल संघ के सचिव दीपेश अग्रवाल,सहसचिव अभिषेक शर्मा,कोच प्रवीण सिंह,धर्मेंद्र शाक्य आदि मौजूद रहे।