केंद्र के खुलने से युवाओं को मिलेगा रोजगार
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर रविन्द्र आर्य
नई दिल्ली। स्वदेशी जागरण मंच के स्वावलंबन केन्द्र मल्का गंज में शुभारंभ हुआ है जिसकी संयोजक मदन रूखड़ जिसमें स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल, मनोज गुप्ता संयोजक स्वदेशी जागरण मंच दिल्ली प्रांत, अनुराधा समन्वयक स्वावलंबी भारत अभियान दिल्ली प्रांत , राकेश द्विवेदी प्रांत प्रमुख स्वावलंबी भारत अभियान, सौरभ डिप्टी प्रोक्टर दिल्ली विश्वविद्यालय, भानु प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ , दीवान चंद गुप्ता प्रांत अध्यक्ष लघु उद्योग भारती, रमन सलूजा नगर कार्यवाह,अरुण कुमार सक्षम, बंटी ग्राहक पंचायत भाजपा नेता अनिरुद्ध शर्मा अनुभव चक सांसद प्रत्याशी कानपुर पवन सलूजा गुलशन साहनी ठाकुर विश्राम सिंह विनय मल्होत्रा मुकेश जैन मेहर सिंह आर्य मेहर सिंह उमेश माथुर अश्वनी आनंद सुरेंद्र महौर चंद्रपाल चंदेल हिंदूवादी भाजपा वरिष्ठ नेता राजू चंदेल सचिन गॉड चंद्र प्रकाश प्रजापति संजय भारद्वाज नीलू सोनकर दिनेश सोनकर पदम रुख़ड़ नवीन चौटाला रमन रूखड वीर रूखड व अन्य गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस मौके पर स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने बोलते हुए स्वदेशी उत्पादों और स्वदेशी चीजों पर बल देते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में अपने भारत में बनी हुई स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए और हमारे केंद्र में स्वदेशी के ऊपर ज्यादा जोर देना चाहिए ऐसा करने से हमारे भारत के छोटे लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा।
ऐसा करने से हमारा घरेलू उत्पादन बढ़ेगा और उसे हम विदेशों में भी सप्लाई कर सकते हैं और हमारे भारत की मुद्रा अत्यधिक मजबूत होगी
इस मौके पर हिंदूवादी भाजपा वरिष्ठ नेता राजू चंदेल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है स्वदेशी चीजों को बढ़ाना है और अपने उत्पादों को महत्व देना है हमें विदेशी चीजों पर काम निर्भर रहना है और अपने देश में ही तमाम उत्पाद और उनकी तकनीक स्वदेशी कारण के आधार पर तमाम तरह की तकनीक विकसित करनी है जमीन से लेकर आसमान तक आज देश के प्रधानमंत्री की नीतियों के चलते हमारा देश कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रहा है जिस कारण हमारे देश की मुद्रा अत्यधिक मजबूत हो रही है और विदेशी मुद्रा का भंडार हमारे यहां विश्व के तीसरे नंबर पर हमारी अर्थव्यवस्था लगभग हो चली है। अगर ऐसे ही हमारा चलता रहा तो देश हमारा विश्व की सबसे बड़ी महाशक्ति के रूप में आने वाले समय में उभर कर सामने आएगा आज हमें विदेशी चीजों पर काम निर्भर रहना है और स्वदेशी तकनीक को आगे बढ़ाना है।
