Voice of Pratapgarh News ✍️ TARU SINGH
प्रतापगढ़। सभी व्यापारी बंधुओ एवं सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि कल माह के आखिरी दिन सभी किराना व्यापार एवं इलेक्ट्रॉनिक मार्केट कि दुकान बंद रहेगी।
एक कदम एकता के साथ
एकता में अनेकता का परिचय देते हुए किराना व्यापार संघ के साथ इलेक्ट्रॉनिक मार्केट व्यापारियों का भी मिला साथ।
प्रतापगढ़। जिले के सभी व्यापारीगण एवं आमजन को ज्ञात हो कि माह के आखिरी दिन बंद को लेकर साधारण सभा की मीटिंग 26 जुलाई 2024 को श्री रोकडिया हनुमान मंदिर में आयोजित की गई थी।
माह का आखिरी दिन परिवार के साथ
माह के आखिरी दिन स्वेच्छिक बंद को मिल रहा प्रतापगढ़ जिले से भरपूर सहयोग और इस सहयोग में किराना व्यापार संघ का साथ दिया इलेक्ट्रॉनिक मार्केट व्यापारियों द्वारा।
जनहित में जारी आम सूचना कृपया प्लास्टिक कैरी बैग का इस्तेमाल ना करें आमजन स्वयं एवं वातावरण को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग देवें।
