राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा लालसोट की बैठक का हुआ आयोजन

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। जिलाध्यक्ष हनुमान शर्मा की अध्यक्षता में पीएम श्री अशोक शर्मा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उप शाखा लालसोट की बैठक का आयोजन किया गया l उपशाखा अध्यक्ष मुकेश कुमार पुरोहित ने बताया कि 12 जनवरी से 23 जनवरी तक कर्तव्य बोध पखवाड़े आयोजन किया जाएगा l दिनांक 12 जनवरी को बालिका आदर्श विद्या मंदिर खटवा रोड पर कर्तव्य बोध दिवस का आयोजन किया जाएगाl उप शाखा मंत्री रमेश मीणा ने बताया कि 17 में 18 जनवरी 2025 को सांवलिया सेठ चित्तौड़गढ़ में प्रदेश स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन किया जाएगाl जल्द ही उप शाखा से भाग लेने वाले शिक्षकों की सूची तैयार की जाएगीl जिलाध्यक्ष हनुमान शर्मा ने बताया कि अधिशेष शिक्षकों के समायोजन मैं प्राप्त परिवेदनाओं में से ज्यादातर का निस्तारण करवा दिया गया है l जो लोग शेष बचे हैं उनके लिए भी संगठन प्रयासरत है l जिला महिला संगठन मंत्री नीलम जैन ने बताया कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन से जोड़कर संगठन की कार्य विधि व गतिविधियों से परिचित करवाया जाएगा l इस बैठक में जिला अध्यक्ष हनुमान शर्मा व नाथूलाल मीणा जिला कार्यकारिणी सदस्य का दुपट्टा पहना कर स्वागत किया गयाl बैठक में सुनील शर्मा प्राध्यापक प्रतिनिधि अनुराग प्रिया शर्मा,विमलेश शर्मा कोषाध्यक्ष गोविंद सहाय शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।