साइबर जागरूकता साइबर शील्ड अभियान के तहत स्कूलों, कॉलेजों ,बस स्टेंड, रेल्वे स्टेशन पर किया जागरूक
Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिले की साइबर सेल व साइबर थाना पुलिस ओर कालिका पेट्रोलिंग यूनिट द्वारा ने शहर के स्कूली बच्चों, कॉलेज के बच्चों , रेल्वे स्टेशन, रोडवेज बस स्टेंड पर आम लोगों को साइबर क्राइम को रोकने व साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक किया । पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर साइबर शील्ड अभियान के तहत स्कूलों कॉलेजों , बस स्टेंड,रेल्वे स्टेशन में कार्यशाला आयोजित कर जागरूक किया गया। रेलवे स्टेशन पर पोस्टर चिपका कर सभी यात्रियों, टेंपू स्टैंड और बस स्टेंड पर सभी लोगों को साइबर फ्रॉड की जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर के निर्देशानुसार बढ़ते साइबर क्राइम को रोकने के लिए सभी जिलों में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत जिले की साइबर सैल और साइबर थाना को निर्देश दिए गए हैं, कि सभी स्कूल कॉलेज , रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाए और सभी को साइबर फ्रॉड के बारे में सोशल मीडिया एवं अन्य फ्रॉड के बारे में जागरूक किया जाए। इसी के तहत शनिवार को साइबर सेल व साइबर थाना, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के जवानों द्वारा जिले के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड जैन गुरुकुल स्कूल रेलवे स्टेशन चितौड़गढ़ , विजन कॉलेज बोजुंदा में बालकों ओर आमजनों को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विजन ग्रुप ऑफ कॉलेज के प्राचार्य डॉ माजिद खान, उप प्राचार्य रिद्धि जाजू , एडमिन हेड भीष्म प्रताप सिंह, प्रोफेशर रेखा दरोगा, प्रिया शर्मा सहित 800 विद्यार्थी बालक बालिकाएं शामिल हुए एवं जैन गुरुकुल स्कूल रेलवे स्टेशन पर प्रिंसिपल हेमा शर्मा, अध्यापक नीतेश जैन, कुसुम सेठिया, गिरीश शर्मा , संस्था के अध्यक्ष शांति लाल राठौड़, सचिव के एस जैन सहित लगभग 700 छात्र-छात्राओं के साइबर जागरूकता अभियान में शामिल हुए। टीम ने फ्रॉड होने के तरीके एवं उनसे बचने के उपाय के बारे में बताया, वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड जैसे फर्जी क्रेडिट मैसेज फ्राड, फेसबुक सोशल मीडिया पर अंजान से दोस्ती, फर्जी लोन एप, टेलीग्राम चैनल / वर्क फ्रॉम होम फ्राड, गुगल पर डाले फर्जी हेल्प लाइन नंबर, गुगल पर सर्च इंजन की फर्जी वेबसाइट, वीडियो कॉल फ्राड, फर्जी फोन कॉल फ्राड, आनलाइन खरीददारी, आनलाइन बिक्री, स्क्रीन शेयरिंग एप्लीकेशन, एनिडेस्क आदि से फ्राड, क्रेडिट कार्ड फ्राड, SMS फारवर्डर / APK फाइल से फ्राड कार्ड स्कीमिंड डिवाइस / कार्ड बदलना,चार्जिंग केबल / वाईफाई से डाटा चोरी,फर्जी फेसबुक / सोशल मीडिया एकाउंट बनाकर,जीवन साथी / डेटिंग ऐप से फ्राड,शहरों/ गावों मे घूमकर धोखाधडी फेक नोटिस / दस्तावेज से सावधानी के बारे में अलग-अलग तरीके से डिटेल में सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बताया। इसी तरह साइबर टीम ने रेलवे स्टेशन पर पोस्टर चिपका कर वहां पर सभी यात्रियों ओर टेंपू स्टैंड,और बस स्टेंड पर सभी लोगों को साइबर फ्रॉड की जानकारी दी जो क्रम लगातार जारी रहेगा।
अभियान के तहत साइबर फ्रॉड की जानकारी साइबर सेल के हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, कानि. रामावतार, रामनरेश, संजय, राजेश व कांता सुखवाल, कालिका पेट्रोलिंग यूनिट की हैडकानि. श्यामा द्वारा साइबर फ्रॉड और कालिका पेट्रोलिंग यूनिट के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी व साइबर फ्रॉड से बचने के तरीके बताएं व सभी स्टूडेंट को बताया कि जानकारी सभी अपने मिलने वाले अपने परिवारजन अपने दोस्तों रिश्तेदारों में शेयर करें, जिससे कि साइबर फ्रॉड से बचा जा सके। अगर किसी के साथ साइबर फ्रॉड हो जाए तो तुरंत 1930 पर कॉल कर कंप्लेन दर्ज कराए या cybercrime.gov.in पर तुरंत ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराए।
