Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता
दौसा। डॉ. मूर्ति मीना प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा भाजपा एवं प्रदेश अध्यक्ष भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ का दिनांक 10 जनवरी 2025 को ललिता जायसवाल जिला अध्यक्ष भारत रक्षा मंच महिला प्रकोष्ठ दौसा के घर पर पधारने पर संगठन की महिलाओं के साथ स्वागत सत्कार किया गया ।
मूर्ति मीना के द्वारा सभी महलाओ को संगठन से संबंधित कुछ अन्य जानकारी दी गई।
इस अवसर पर कई पदाधिकारी महिलायें ललीता जयसवाल, हेमलता कायथवाल, रेखा सेन, उमा जैसवाल, ललीता डांस, रेखा सेनी उपस्थिति रही।
