मदन सालवी ओजस्वी ने प्रशासनिक अधिकारी पद पर जोधपुर मे किया पदभार ग्रहण

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

विभाग के सभी अधिकारी ,कर्मचारीगण साथियों ने दी बधाई व शुभकामनाऐ

चितोडगढ। चितोडगढ निवासी स्वतंत्र लेखक व सामाजिक जागरूकता के पथ प्रदर्शक मदन सालवी ओजस्वी के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पद से प्रशासनिक अधिकारी पद पर प्रमोशन होने पर कार्यालय सॅभागीय संयुक्त श्रम आयुक्त जोधपुर में पदभार ग्रहण किया।

इस दोरान श्रम निरीक्षक योदेश चोहान, सहायक प्रशासनिक अधिकारी विष्णु सिहं, अधिवक्तागण , व देवीलाल आदि ने पुष्प गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया।