महिला के हाथ से दो तोला सोने का कड़ा लूट की वारदात का खुलासा शातिर बदमाश विनोद बावरी गिरफ्तार, एक नामजद

Voice of Pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर पंडित मुकेश कुमार 

चित्तौड़गढ़। निम्बाहेड़ा नगर में एक महिला के हाथ से अज्ञात मुल्जिमान द्वारा दो तोला सोने का कड़ा (टड्डा) लुटकर ले जाने की वारदात का घटना के 36 घंटे में खुलासा करते हुए कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी विनोद बावरी शातिर बदमाश होकर उसके खिलाफ पूर्व में भी मध्यप्रदेश के थाना बघाना व छोटीसादडी पर चोरी, आर्म्स एक्ट, हत्या का प्रयास के पांच प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि 20 जनवरी को निम्बाहेड़ा थाने के अहीरो का पुरा निवासी एक महिला की घर से खेत पर जाते समय करथाना फाटक से आगे गणेश नगर वाले रोड पर दो बदमाश हाथ मे से सोने का कड़ा (टड्डा) वजनी करीब 02 तोला को छीनकर/लुटकर ले गये। महिला की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजिबद्व कर जांच कोतवाली निम्बाहेडा के एएसआई धुड़ाराम के जिम्मे की गई। घटना को गम्भीरता से लेते हुये अज्ञात बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर ट्रेस आउट करने के निर्देश दिए गए।
डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल के निर्देशन में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा रामसुमेर मीणा पु.नि. द्वारा अनुसंधान अधिकारी एएसआई धुड़ाराम के नेतृत्व में हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. अमित, हेमन्त व रामकेश की टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की संदिग्ध ठिकानों पर तलाश की गई। साईबर सैल चित्तौडगढ के हैड कानि. राजकुमार व कानि. रामावतार का सहयोग लिया गया। तलाशी के दौरान आसूचना सकंलन से मंगलवार को मामले में संदिग्ध आरोपी प्रतापगढ़ जिले के धामनिया थाना छोटीसादडी निवासी 32 वर्षीय विनोद पुत्र पदम सिंह बावरी को बस स्टेण्ड धामनिया से डिटेन कर मामले हाजा की वारदात के सम्बन्ध में गहनता से पुछताछ की गई तो आरोपी विनोद बावरी ने उक्त वारदात अपने मामा सदर निम्बाहेडा थाने के चंगेडी निवासी प्रकाश पुत्र उदयराम बावरी के साथ मिलकर करना स्वीकार किया। जांच से आरोपी विनोद बावरी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया। आरोपी से विस्तृत अनुसंधान जारी है।
आरोपी विनोद बावरी के खिलाफ पूर्व में मध्यप्रदेश के नीमच जिले के थाना बघाना पर चोरी व थाना छोटीसादडी पर आर्म्स एक्ट, धमकी देने व हत्या के प्रयास के प्रकरण दर्ज हो चालान हुये है।

Recent Posts
Powered by the Tomorrow.io Weather API