मण्डावरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार चोरी की बाइक बरामद  11 थानों में मामले है दर्ज

 

Voice of pratapgarh News✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। मण्डावरी थाना पुलिस ने बाइक चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाइक भी बरामद की। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में करीब 11 मामले दर्ज है।
मंडावरी थानाधिकारी घासीराम ने बताया कि पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरण में राजेश उर्फ राजू पुत्र अम्बालाल गुर्जर, उम्र 26 साल, निवासी झीलाई, थाना निवाई, जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुल्जिम से अन्य वारदात के संबंध में अनुसंधान जारी है।
पुलिस ने यह जानकारी रविवार शाम करीब 6 बजे प्रेस नोट जारी कर दी है।