लालसोट विधायक ने विधानसभा में डिडवाना गांव में नवीन कन्या महाविद्यालय खोलने की मांग

 

Voice of pratapgarh News ✍️ रिपोर्टर महेश कुमार गुप्ता

दौसा। राजस्थान विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमों के नियम 295 के अंतर्गत लालसोट विधायक रामबिलास मीना ने डिडवाना गांव में नवीन कन्या महाविद्यालय खोलने के संबंध में राजस्थान विधानसभा में मांग उठाई। यहां राजकीय कन्या महाविद्यालय के अभाव में गरीब तबके की बालिकाओं को उच्च शिक्षा से वंचित होना पड़ रहा है। उन्होने कहा कि यहां महाविद्यालय के अभाव में करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित महाविद्यालय या निजी महाविद्यालय में बालिकाओं को जाना पड़ता है। जिसके चलते अधिकांशत: बालिकाएं उच्च शिक्षा की पढाई नहीं कर पाती है। ऐसे में यहां कन्या महाविद्यालय खोले जाने की लम्बे समय से मांग की जा रही है, जो कि अत्यंत आवश्यक है। मीडिया प्रभारी ने सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे यह जानकारी दी।