Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता
दौसा।राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा लालसोट ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक दौसा के नाम मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शीला मीणा को ज्ञापन देकर जिला समान परीक्षा योजना परीक्षा शुल्क पुन: लेने का विरोध किया l
अध्यक्ष मुकेश पुरोहित ने बताया कि बताया कि विभाग द्वारा पहले कक्षा 9 से 12 तक ₹20 प्रति छात्र परीक्षा शुल्क लिया जा चुका हैl
अब ₹10 प्रति छात्र दुबारा कक्षा 9 से 12 तक लिया जा रहा हैlजबकि कक्षा 10 व 12 क़ी बोर्ड परीक्षा हो चुकी है l फिर भी उनका परीक्षा शुल्क लिया जा रहा है l
कक्षा 9 व 11 की शुल्क लेना तो तो ठीक है लेकिन कक्षा 10 में 12 का शुल्क लेना उचित नहीं है इसका संगठन विरोध करता है l
साथ ही पुन ₹10 प्रति छात्र नहीं लिया जाए l
इस अवसर पर उप शाखा मंत्री रमेश मीणा, गोविंद शर्मा ,
कोषाध्यक्ष विमलेश शर्मा उपस्थित रहेl
