संत सुंदरदास जन्मोत्सव व रामनवमी महोत्सव मनाया निकाले 21 लकी ड्रा

 

Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश कुमार गुप्ता

दौसा। खंडेलवाल युवा संघ द्वारा रविवार को लालसोट के खंडेलवाल सेवा सदन में संत सुंदरदास महाराज का जन्मोत्सव व भव्य श्रीरामनवमी महोत्सव मनाया गया
सांस्कृतिक मंत्री लखन पाटोदिया ने बताया की कार्यक्रम में संगीतमय सामूहिक सुंदरकांड गायन किया गया
सांस्कृतिक कार्यक्रमों 21 लक्की ड्रा निकाले गये जिसमें 21 महिलाओं को खंडेलवाल युवा संघ द्वारा उपहार दिए गये
महामंत्री पंकज बडाया ने बताया की संत सुंदरदास महाराज की पुजा अर्चना के बाद अल्पाहार वितरित किए गये
इस अवसर पर समाज के सभी गणमान्य बुजुर्ग, युवा और महिलाएं उपस्थित रहे।