Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। पुलिस थाना कपासन थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक खेत मे छिपाकर रखा 74.815 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड कार्यवाही के तहत एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पु.नि. के नेतृत्व में थाने के चन्द्र प्रभात उप निरीक्षक, कानि. महेन्द्रसिंह, राजेश, बद्रीलाल, कुंजबिहारी, किशनलाल, लक्ष्मीनारायण, वेदप्रकाश व युवराज सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में गश्त करते हुए शनि महाराज पहुंचे जहां पर सुचना अनुसार गांव जयपुरा में आरोपी कपासन थाने के जयपुरा निवासी 25 वर्षीय कालूराम पुत्र चुन्नीलाल गाडरी के स्वयं के कब्जेशुदा खेत में प्लास्टीक के चार कट्टों में छिपा कर रखा कुल 74.815 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा अपने कब्जे में रखना पाया गया। जिसे जब्त कर आरोपी कालूराम गाडरी को गिरफ्तार कर थाना कपासन पर एन.डी.पी.एस. एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफतारशुदा आरोपी से अवैध अफीम डोडा चुरा के बारे में अनुसंधान जारी है।
