महासभा के जिलास्तरीय कार्यक्रम में होंगे सम्मिलित
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। भीम आर्मी प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी के लोकसभा सांसद एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतनसिंह, भीम आर्मी प्रदेश संयोजक जितेंद्र हटवाल की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ जिले के भीम आर्मी जिला संयोजक के पद पर प्रहलाद जटिया चिकारडा को नियुक्त किया गया।
भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं की मंगलवार को डूंगला स्थित एलवा माता में बैठक आयोजित हुई जहाँ नव नियुक्त भीम आर्मी संयोजक का माला पहना कर स्वागत किया।
एससी एसटी महासभा के जिला संयोजक रामेश्वर बैरवा ने बताया कि आगामी 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती पर भीम आर्मी जिला संयोजक एवं भीम आर्मी की पूरी टीम डीजे बैंड, गाड़ियों के साथ बड़ी रैली के साथ चित्तौड़ जिलास्तर पर के आयोजन में शामिल होंगे।
बैठक में भीम आर्मी जिला संयोजक प्रहलाद जटीया चिकारडा, पूर्व भीम आर्मी उपाध्यक्ष शंकरलाल पीराना, ज्योतिबा फूले विकास संस्थान के नेतराम चावरिया, भीम आर्मी तहसील प्रभारी कालू मेघवाल, कैलाश नपावली, प्रलाद मेघवाल चिकारडा, भेरूलाल, कालूलाल आलोद, शंकर बागपुरा, कमलेश चिकारडा, भरत सेमलिया, मोतीलाल डूंगला, हेमंत सेमलिया, किशन बिलडी, पुष्कर, नारायण, अजय, राहुल चिकारडा उपस्थित रहे।
Voice of Pratapgarh.com
