पुण्य श्लोक अहिल्याबाई” नाटिका का होगा मंचन
Voice of Pratapgarh.com ✍️संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। जिला प्रशासन, चित्तौड़गढ़ एवं मीरा स्मृति संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक भव्य सांस्कृतिक आयोजन का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर नाट्य नाटिका “पुण्य श्लोक अहिल्याबाई” का मंचन किया जाएगा, जो अहिल्याबाई के जीवन-गाथा पर आधारित है। कार्यक्रम 13 अप्रैल रविवार को रात्रि 8 बजे से इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में आयोजित होगा।
यह नाटिका पंत ड्रामा फोर्स एंड ड्रामा फिल्म्स, मुंबई द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। कार्यक्रम का निर्देशन एन.के. पंत द्वारा किया गया है, वहीं क्रिएटिव निर्देशक की भूमिका में अरुण शेखर, मुंबई से रहेंगे।
