डॉ बीआर अंबेडकर महोत्सव समिति के साप्ताहिक कार्यक्रम जारी
सतखंडा मे बाबा साहेब अंबेडकर मूर्ति अनावरण सम्पन्न
सर्व समाज का रक्तदान रविवार को
Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर जी के 134वें जन्मोत्सव को लेकर चित्तौड़गढ़ डॉ. बीआर अंबेडकर महोत्सव समिति के तत्वाधान में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार शाम सतखंडा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में बाबा साहेब की मूर्ति का अनावरण महोत्सव समिति के संयोजक सुरेश खोईवाल, छगनलाल चावला, हंसराज सालवी, गणेशलाल खटीक, कमलकुमार मीणा, दिनेश सालवी, रविंद्र कुमार बैरवा, किशनलाल सालवी, एडवोकेट महेन्द्र खींची, कैलाश खींची, पृथ्वीराज चावला, कालूराम बैरवा, नरेंद्र लोट के आतिथ्य में मूर्ति का अनावरण हुआ। इस अवसर पर सभी ने सरपंच राजकुंवर के इस पुनित कार्य में सहयोग की प्रशंसा भी की। प्रारंभ में दौरान प्रकाश चंद्र मेघवाल, शेठी वाल्मीकि, पूरण मेहरा, राजेंद्र मेघवाल, अन्नू भाई, रतन रेगर, राहुल बैरवा ने अतिथियों का स्वागत किया।
जानकारी देते हुए महोत्सव समिति के संरक्षक रणजीत लोठ, विश्वनाथ टांक, निर्मल देसाई, एलएन परमार, गणेशलाल जाटोलिया, बीआरबीएफ के मनोज बैरवा ने बताया कि रविवार 13 अप्रैल को डॉ बी आर अंबेडकर ब्लड फाउंडेशन की ओर से राजकीय सांवलिया जी चिकित्सालय के ब्लड बैंक परिसर में प्रातः 9 बजे से 1 बजे तक सर्वसमाज का रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। रक्तदान शिविर की अध्यक्षता निर्मल कुमार खटीक करेंगे। संचालन एवं समन्वय कैलाश भांड, राजेंद्र सालवी, संजय कुमार सालवी, भैरू बैरवा मुरोली करेंगे।
सोमवार 14 अप्रैल को मुख्य समारोह में विशाल आम सभा और प्रतिभा सम्मान समारोह होगा। जिसको लेकर निर्मल देसाई, गणेशलाल खटीक, दिनेश सालवी, रविन्द्र बैरवा, पूरणमल मीणा तैयारियों में जुटे हैं। सभी सम्मानित होने वाले बालक बालिकाओं, समाजजन, खिलाड़ी, रक्तदाता सहित विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिभागियों को प्रातः साढ़े 10 बजे इन्दिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में उपस्थित होना होगा।
