Voice of Pratapgarh News ✍️
प्रतापगढ़। नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि नगर परिषद साधारण सभा मात्र 5 मिनट भी नहीं चली और सभापति रामकन्या गुर्जर ने बोर्ड बैठक संपन की घोषणा कर दी कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जो अपने-अपने वार्डों की समस्याओं को लेकर आए थे सदन में चर्चा के माध्यम से आमजन की समस्या सड़क पानी बिजली लाइट सफाई जैसी समस्याओं का निराकरण की उम्मीद और जनहित के कार्यों के लिए तैयारी करते हुए आए थे लेकिन सभापति बोर्ड बैठक संपन की घोषणा करते ही कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के पार्षद मुंह देखते रह गए सभापति का इस प्रकार सत्ता का ये अहंकार समझ से परे हैं जहां जनहित के मुद्दों पर चर्चा करनी चाहिए उसके विपरीत सदन छोड़कर जाना जनता के हितों को और उनके अधिकार का हनन करने का कार्य किया जा रहा हैं नेता प्रतिपक्ष सुशील गुर्जर ने बताया कि पिछले बोर्ड बैठक में उक्त करोड़ों रुपए की बेस्ट कीमती जमीनों को बहुमत से खर्चा भूमि के प्रस्ताव पास किए गए ऐसे प्रस्ताव से नगर परिषद को राजस्व नुकसान हुआ है। अगर भारतीय जनता पार्टी और उनके सभापति और पार्षद ऐसे प्रस्ताव लेंगे तो आने वाले चुनाव में जनता को क्या मुंह दिखाएंगे आज बोर्ड बैठक में कांग्रेस ही नहीं भाजपा पार्षदों में भी सभापति रामकन्या गुर्जर के खिलाफ रोष है लेकिन पता नहीं अपनी आवाज़ क्यों नहीं उठा पा रहे।
