Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
दौसा।लालसोट उपखंड के गोल गांव की बागवाली ढाणी में मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे हुए भीषण अग्निकांड में एक भैंस और तीन गाय, पशुओं का चारा एवं 55000 नगदी समेत कुल तीन लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से महिला सहित अन्य मवेशी भी झुलस गए। जिसमें से गंभीर झुलसी महिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल लालसोट रैफर कर दिया गया। जहां उसका उपचार जारी है।
घासीराम रेगर सरपंच गोल ने बताया कि बागवाली ढाणी में शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी की घटना ने रमेश माली पुत्र रामगोपाल माली के परिवार पर दोपहर को कहर बरपाते हुए सबकुछ जलाकर राख कर दिया। इस आगजनी की घटना में एक ग्याभिन भैंस व दो दूध देने वाली गाय एवं एक गोवंश जलकर मौके पर ही मर गए। बचाव में उसकी पत्नी संपत देवी भी झुलस गई। साथ ही रखे पांच क्विंटल अनाज, बर्तन, खाट, बिस्तर, कपड़े,पशुओं का चारा सहित अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया एवं संपत देवी की हालत गंभीर होने की वजह से जिला अस्पताल लालसोट में उपचार जारी है। वहीं सरपंच सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि रमेश सैनी की आर्थिक स्थिति कमजोर है। मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है। वही पीड़ित के 12 मई को दो लड़कियों की शादी भी है । आग का यह तांडव करीब एक घंटे तक चला। सूचना पर मौके पर दमकल भी पहुंची लेकिन तब तक सब जलकर राख हो चुका था।
सूचना पर सरपंच घासीराम रेगर, वार्ड मेंबर जयंन मीणा, पूर्व वार्ड मेंबर मीठालाल, हल्का पटवारी मधु शर्मा, डॉ कमलेश जांगिड़, पशु कंपाउंडर राजेश शर्मा ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। डॉ कमलेश जांगिड़ एवं कंपाउंड राजेश शर्मा ने घायल जानवरों का इलाज किया ।सरपंच ने पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित सहायता मुहैया कराने का भरोसा दिलाया।
