Voice of Pratapgarh News ✍️ संवाददाता पंडित मुकेश कुमार
चित्तौड़गढ़। कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के कब्जे से एक अवैध पिस्टल व एक खाली पिस्टल मैंग्जीन के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया हैं वही एक विधि के विरूद्ध सर्धषरत बालक को निरूद्ध किया है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी सरिता सिंह के निर्देशन व डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के पर्यवेक्षण में थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहेड़ा राम सुमेर मीणा पुलिस निरीक्षक के सुपरविजन में एएसआई प्रहलादसिंह, हैड कानि. हरविन्द्र सिंह, कानि. विजयसिह, रामकेश व राकेश द्वारा कस्बा निम्बाहेड़ा में गश्त के दौरान दशहरा मैदान में आरोपी सोहनलाल पुत्र वरदीचंद मीना, उम्र 22 साल, निवासी कासोद, थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा, जिला चित्तौड़गढ़ के कब्जे से एक पिस्टल मय खाली मैगजीन जब्त की गई तथा उसके साथी बालक से एक खाली पिस्टल मैगजीन जब्त की जाकर आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार किया गया तथा विधि के विरूद्ध सर्धषरत बालक को निरूद्ध किया जाकर थाना कोतवाली निम्बाहेड़ा पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी सोहनलाल को दो दिन के पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर जब्त अवैध पिस्टल व खाली मैगजीन के संबंध में पूछताछ जारी है।
