Voice of Pratapgarh News ✍️
सुथारिया खेड़ा से अमरपुरा मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग को लेकर दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
चित्तौड़गढ़। सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा से अमरपुरा मार्ग पर डामरीकरण सड़क निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन को ज्ञापन सौंपा। कैलाश चन्द्र सुथार, ओम प्रकाश सुथार, राधे सुथार, कमलेश जाट, लोकेश जांगीड़, प्रहलाद जांगीड़ द्वारा दिए गए ज्ञापन में बताया गया कि सुथारिया खेड़ा, भादसोड़ा से अमरपुरा मार्ग कच्चा एवं बदहाल हैं, जिससे राहगीरों को आवागमन में परेशानी होती हैं। उक्त 4 किमी लंबाई के मार्ग पर सड़क निर्माण की मांग की गई।
