Voice of pratapgarh News ✍️ पत्रकार महेश पीलूखेड़ा
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में स्काउट गाइड द्वारा कैंडल मार्च और शहीदों के लिए मौन रखा गया
दौसा।भारत स्काउट गाइड के राष्ट्रीय मुख्यालय के देश व्यापी आह्वान पर लालसोट में पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया। इस मार्च में स्काउट गाइड के सदस्यों ने भाग लिया और ज्योतिबा फुले सर्किल पर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
कैंडल मार्च का प्रतिनिधत्व बीजेपी नगर अध्यक्ष अनिल बुर्जा,एडवोकेट बाबू लाल हाड़ा, दीपक सेडुलाई, पदम फड़कल्या, गिर्राज सैनी सहित स्काउट शिक्षक और स्काउट गाइड ने किया ।
युवा समिति के अध्यक्ष रोवर हर्ष शर्मा ने बताया की राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने लालसोट में कैंडल मार्च निकाला, जिसमें उन्होंने आतंकवाद के विरोध में अपनी आवाज उठाई और उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखा गया। स्काउट सहायक सचिव अविनाश शर्मा, हुकम सिंह मीना, गिर्राज प्रसाद मीना ने बताया की इस आयोजन के माध्यम से स्काउट गाइड के सदस्यों ने आतंकवाद का विरोध दिखाया है । इस दौरान कैंडल मार्च में , स्काउट मास्टर राजेश कसवा, ज्योति शर्मा सहित स्काउट गाइड उपस्थित रहे ।
