सैनी समाज द्वि-वार्षिक चुनाव के नामांकन प्रक्रिया संपन्न

 

उपाध्यक्ष पद पर हरकेश सैनी एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण लाल सैनी निर्विरोध मनोनीत

Voice of pratapgarh News ✍️पत्रकार महेश पीलूखेड़ा

दौसा।महात्मा ज्योतिबा फुले सेवा समिति लालसोट के तत्वाधान में सैनी समाज के द्वि-वार्षिक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन अधिकारी कमलेश कुमार सैनी प्रधानाचार्य ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद उपाध्यक्ष पद पर हरकेश सैनी एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण लाल सैनी अध्यापक दीवान की कोठी को उनके एक-एक ही नामांकन प्राप्त होने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद पर चार, सचिव पद पर दो एवं सह सचिव पद पर दो आवेदन प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि 4 मई 2025 को होटल लखदातार में सुबह 9 बजे से शायं 5 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए किशन लाल सैनी डिडवाना, बाबूलाल सैनी कल्यावाला, रमेश चंद सैनी डिडवाना, रामजीलाल सैनी लालसोट एवं सचिव पद के लिए मोहनलाल माली एवं राजेश कुमार सैनी तथा सह सचिव पद के लिए गिर्राज सैनी डिडवाना एवं ओम प्रकाश सैनी कैमला ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए।