कृषि उपज मंडी द्वारा गुपचुप तरीके से आवंटित 38 दुकानों व विभिन्न मुद्दों को लेकर किया मंडी कार्यालय का घेराव 

 

प्रतापगढ़। कृषि उपज मंडी द्वारा गुपचुप तरीके से आवंटित 38 दुकानों के आवंटन निरस्त करने, गुमटी धारकों को परेशान करने वदबाव बनाने, कृषि उपज मंडी में किसानों के लिए पानी की समुचित व्यवस्था नहीं होने, मूत्रालय एवं शौचालय नहीं बने होने, कृषि मंडी में लगे कैमरो को चालू करवाने और बारिश की सीजन में किसानो की उपज को ढकने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं होने, सोरण का ठेका शीघ्र करने आदि मांगों को लेकर गजेंद्र चंडालिया के नेतृत्व में ठेला एवं घूमटी व्यवसायी एवं किसानों ने प्रतापगढ़ कृषि उपज मंडी कार्यालय का धैराव किया गया मंडी प्रशासन से मांग की गई शीघ्र ही उपरोक्त सभी मांगों पर शीघ्रता शीघ्र कार्रवाई कर निराकरण कराने हेतु कृषि उपज मंडी कार्यालय का घेराव कर कृषि उपज मंडी प्रशासक के नाम ज्ञापन सोपा गया। इस अवसर पर गजेंद्र चंडालिया ने चेतावनी दी गरीब ठेला एवं घूमटी वालों को परेशान करने पर एवं कृषि मंडी में किसानो की मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो प्रतापगढ़ बंद का आह्वाहन कर आंदोलन किया जाएगा।

Recent Posts