अतिरिक्त जिला कलेक्टर का औचक निरीक्षण: चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति पर लिया फीडबैक

 

प्रतापगढ़। अरनोद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का अतिरिक्त जिला कलेक्टर विजयेश कुमार पंड्या में द्वारा औचक निरिक्षण किया। निरिक्षण दौरान अस्पताल में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। ड्रेसिंग रूम में उपयोग में ली जा चुकी चिकित्सकीय सामग्री का समय पर निस्तारण नहीं करने पर और कक्ष की साफ सफाई नहीं रखने पर नाराजगी जताते हुए समय समय पर निस्तारण करने एवं साफ सफाई रखने के निर्देश दिए।

दवाई वितरण कक्ष का निरीक्षण कर इस माह एक्सपायर हो रही दवाइयों का चिन्हिकरण कर आवश्यक्तानुसार डिमांड भेजनें के निर्देश दिए। उन्होंने वार्डो का निरीक्षण कर भर्ती मरीजों एवं परिवारजनों से चर्चा कर उपलब्ध सुविधाओं और स्टाफ के व्यवहार के बारे में चर्चा की। परिजनों ने इस पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। पस्थित मेडिकल ऑफिसर को समय समय पर बेडशीट बदलने, वार्डो को हायजिन रखने एवं बेड को सेनेटाइज़ करते रहने के निर्देश दिए।

साथ ही प्रसूति कक्ष में 3 में से 2 बेबी वार्मर का उपयोग नहीं कर एक तरफ रखने पर नाराजगी जताई। इस पर मेडिकल ऑफिसर ने कक्ष में पर्याप्त जगह नहीं होने से एक ही उपयोग में लेने की जानकारी दी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने मशीनों का समुचित उपयोग करने के निर्देश दिए। जननी वार्ड का निरिक्षण कर प्रसूताओं से चर्चा कर प्रसूताओं और बालिका जन्म पर मिलने वाली सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने ले लिए प्रोत्साहित किया। डाटा ऑपरेटर को समय पर ही सभी जानकारियां अपलोड कर देने के निर्देश दिए। उपस्थित मेडिकल ऑफिसर को संस्थान के प्रवेश द्वार के आस पास चिकित्सा सम्बन्धी योजनाओं के प्रचार प्रसार हेतु होर्डिंग लगाने, पोस्टर लगाने एवं आवश्यक पेम्पलेट स्वागत द्वार के निकट रखने के निर्देश दिए ताकि सरकारी योजनाओं की जानकारी होने पर योजना का अधिक से अधिक लाभ आमजन को मिल सके। निरिक्षण के दौरान मेडिकल ऑफिसर और स्टाफ उपस्थित था।

नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य भवन का निरीक्षण कर, शीघ्र लोकार्पण की कार्यवाही कर उपयोग में लेने के निर्देश

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने अरनोद के नये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन का भी निरीक्षण किया। मेडिकल ऑफिसर ने बताया की भवन का कार्य पूर्ण होकर टेक ओवर हो चूका है पर उद्घाटन की वजह से उपयोग में नहीं आ पा रहा है। इस पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पंड्या ने विभाग को अवगत करवा उद्घाटन की कार्यवाही कर भवन को उपयोग में लाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। भवन का भौतिक निरीक्षण कर निर्माण कार्य पर संतुष्टि व्यक्त की।

Recent Posts