मनरेगा मेट व लेबर का जनवरी माह से अबतक नहीं हुआ भुगतान तपती दुपहरी भुगतान के लिए में सौंपा ज्ञापन

Voice of Pratapgarh News ✍️TARU SINGH 

प्रतापगढ़। जिले में मनरेगा यूनियन संघ की तरफ से एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन जिसमें मुख्य मांग मेट व लेबर का पेमेंट रहा जनवरी से लगा के अब तक लेबर का भुगतान नहीं किया गया है और मेट का पेमेट विगत 1 वर्ष से अटका हुआ है जिसमें सभी मेट भाई बहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन देने में मनरेगा संघ के जिला अध्यक्ष महेश बैरागी जिला उपाध्यक्ष उम्मेद सिंह सिसोदिया ब्लॉक अध्यक्ष मान सिंह गुर्जर व सभी मेट भाई बहने व बड़ी संख्या में लेबर उपस्थित रहे।

Recent Posts